पूर्व सीएम Jitan Ram Manjhi ने छपरा हिंसा पर दी प्रतिक्रिया, कहा-`राजद प्रत्याशी ने फैलाया तनाव...`
गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छपरा में हुए गोलीकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा छपरा गोलीकांड का जहां तक सवाल है जिस दिन वोट पोल हुआ जिसके बाद कि यह घटना है. ऐसा प्रायः होता है घटना जो घटी उसमे पूर्व की घटनाओं को भी देखना चाहिए. जो बूथ पर सबसे पहले मालूम हुआ कि राजद के कैंडिडेट और कार्यकर्ता लोग गए थे और तनाव फैला दिए. तनाव की स्थिति में मतदान हुआ और फिर मतदान के बाद इस तरह की बात हुई. हमारा कहना है कि जो घटना घटी वो दुखद है. मृत्यु भी जिनकी हुई उसके प्रति संवेदना है. लेकिन इसकी जाँच होना चाहिए की आखिर किसने इस चीज को आग में घी डालने का काम किया.