VIDEO: पूर्व विधायक Anant Singh की CM Nitish से मुलाकात, विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
पटना: बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह बैठक सीएम आवास में हुई और लगभग आधे घंटे तक चली. जेल से रिहा होने के बाद यह अनंत सिंह की मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात थी. अनंत सिंह ने बताया कि वह अपने कुछ कार्यों के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिले थे, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन उन्हें मिला है. इस मुलाकात के दौरान अनंत सिंह ने घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे पूछा गया कि आने वाले समय में किसकी सरकार बनेगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि जो वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं, वही बने रहेंगे. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें यादव ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिहा कराया है.