RJD छोड़ JDU में शामिल हुए पूर्व सांसद बुलो मंडल, कहा-`राजद में लोकतंत्र खत्म`
JDU के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में उमेश कुशवाहा ने कहा कि RJD के पूर्व नेता और सांसद बूलो मण्डल ने आज JDU की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. सीएम नीतीश के समक्ष बुलो मण्डल ने सदस्यता ली. वहीं बुलो मण्डल के साथ RJD के 50 नेताओं ने भी JDU का दामन थामा है. बुलाे मण्डल को सदस्यता सांसद ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने दिलाई. देखें वीडियो