गंडक नदी में बाढ़ से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किनारे तंबू तानकर ली शरण, सरकार की व्यवस्था से नाराज
नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से गुजरने वाली गंडक नदी में बाढ़ के कारण बगहा के नवका टोला और बिनवलिया गांवों में तबाही मच गई है. चार लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद, ग्रामीणों ने धनहा-रतवल सड़क किनारे तंबू तानकर शरण ली है. सरकारी मदद के रूप में केवल एक बार गुड़ और चूड़ा मिला है. सामुदायिक किचन की दूरी के कारण ग्रामीणों को भोजन की समस्या हो रही है. अब वे जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वापस अपने घर लौट सकें.