गुलाम गौस ने बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर किया हमला, कहा- `ऐसे बयान देश को बांटने वाले`
जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान पर कड़ा विरोध जताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि "अररिया में वही रहेगा, जो हिंदू बनेगा." गौस ने कहा कि इस देश में सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन ऐसे बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी हजारों साल से एक साथ रह रहे हैं. जो लोग इस तरह के बयान देते हैं, वे देश की एकता से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति है और ऐसे उत्तेजना फैलाने वाले बयानों से परहेज करना चाहिए. गौस ने इसे देश की एकता और भाईचारे के खिलाफ बताया.