बगहा में घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी
बगहा के वाल्मीकिनगर के बिसहा इलाके में एक विशालकाय मगरमच्छ के घर में घुसने से हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में मगरमच्छ को देख लोग अपने घर छोड़कर भाग गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास शुरू किया. गौरतलब है कि पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद गंडक नदी से बहकर कई मगरमच्छ गांवों में पहुंच गए हैं और कुछ पालतू पशुओं को शिकार बना चुके हैं. वन विभाग लगातार इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए है और मगरमच्छों को वापस उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ने की कोशिश कर रहा है.