जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के घर उजाड़ने पर गिरिराज सिंह का हमला, कांग्रेस पर लगाए तीखे आरोप
बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार का यह कदम सौहार्द बिगाड़ने वाला है. उन्होंने कांग्रेस से तत्काल इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि कांग्रेस वहां फारूक अब्दुल्ला के साथ मिलकर हिंदू विरोधी मानसिकता दिखा रही है. संभल की मस्जिद सर्वे टीम पर हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह जिहादी मानसिकता का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग भारत में लोकतंत्र को खत्म कर शरीया कानून लागू करना चाहते हैं. गिरिराज ने चेतावनी दी कि देश इस हमले का जवाब देगा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को गाली देने और उसे टुकड़े-टुकड़े में बांटने की राजनीति कर रहे हैं.