गांदरबल आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताया दुख, राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पर साधा निशाना
Giriraj Singh on Ganderbal terror attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहार के लोगों की मौत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के लोग मारे गए. उन्होंने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पर हमला करते हुए कहा कि जब आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो इस तरह की घटनाएं स्वाभाविक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता गाजा पर ट्वीट करते हैं, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप रहते हैं.