एक समय श्रीबाबू ने विकास किया था और अब पीएम मोदी ने किया, बेगूसराय में बोले गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि कभी श्रीकृष्ण सिंह ने बेगुसराय की धरती से विकास की गंगा बहायी थी और अब प्रधानमंत्री जी, आपने यहां के विकास के लिए काम किया है. कभी श्रीबाबू ने बेगुसराय में पुल बनवाया था और आपने उसे 6 लेन दे दिया. जानिए गिरिराज सिंह ने और क्या कहा