Nitish-Tejashwi पर जमकर बरसे Giriraj Singh, कहा- `लालू को पुत्र मोह, नीतीश को कुर्सी मोह`
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में नीतीश और लालू यादव की राजनीति पर जमकर सवाल उठाए और कहा कि लालू और नीतीश दोनों सौदेबाज हैं. दोनों के बीच फिलहाल सौदेबाजी चल रही है. हाल ही में लालू की बेटी रोहिणी ट्वीट कर नीतीश कुमार को कोस रही थीं और अब वही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. लालू और उनके बेटे नीतीश कुमार पर भारी पड़ रहे थे, जिसके बाद नीतीश ने अपनी रणनीति बदल ली और लालू जी डर गये. जानिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने और क्या कहा.