जहानाबाद भगदड़ पर गिरिराज सिंह ने जताई संवेदना, हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर राहुल गांधी पर साधा निशाना
जहानाबाद: मखदुमपुर के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन महीने के दौरान हुए भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुख जताते हुए कहा कि भगवान शिव के प्रति श्रद्धालुओं की भक्ति के चलते भीड़ बढ़ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, हिंडेनबर्ग अनुसंधान रिपोर्ट 2024 पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और जयराम रमेश को देश को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने हिंडेनबर्ग को देश के खिलाफ साजिश करार देते हुए इसे बर्दाश्त न करने की बात कही.