केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- `स्कूलों में बच्चों को त्यौहारों और संस्कृति की शिक्षा देने की जरूरत`
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छठ पर्व के मौके पर कहा कि बच्चों को भारतीय पर्व-त्योहारों और संस्कारों से जोड़े रखना आवश्यक है. इसके लिए उन्होंने विद्यालयों में एक विशेष मुहिम शुरू करने का ऐलान किया है. गिरिराज सिंह का कहना है कि बच्चों को हिंदू संस्कृति की शिक्षा दी जानी चाहिए, जैसे मुस्लिम समुदाय में अपनी धार्मिक मान्यताओं को महत्व दिया जाता है और ईसाई स्कूलों में क्रॉस का प्रतीक चिन्ह होता है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूक किया जाए ताकि वे अपने समाज और धर्म के प्रति गर्व महसूस कर सकें. यह पहल विद्यालयों में शुरू की जाएगी ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को जान सकें और उसे आत्मसात कर सकें.