CM Nitish ने मस्जिद वाले दंगे में 1 करोड़ और रेल हादसे में 4 लाख दिए, खैरात ना बांटे :Giriraj Singh
Giriraj Singh on CM Nitish Kumar: गिरीराज सिंह ने कहा-दुख हुआ सीएम पर उन्होने कहा ये मेरा काम नही है..अरें खैराती मत बाटें..नीतीश बाबू बिहार शरीफ में मस्जिद में देने के लिए 1 करोड तो है लेकिन वहा के दुकानदारों के लिए पैसे नही है...पहले उसकी पूर्ति करिए यहां खैरात बांट रहे है...सीएम होकर रेल मंत्री होकर जिस तरीके से बात कर रहे है लग रहा है खैरात बाट रहे है...खैरात बांटना हो तो मस्जिदों में बाट रहे है वही बांटे.