अयोध्या के राम मंदिर के `गर्भगृह` में लगा सोने का दरवाजा, देखें Exclusive Video
अयोध्या के राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह 22 जनवरी से पहले, 'गर्भगृह' में स्वर्ण दरवाजे की स्थापना पूरी हो चुकी है. राम मंदिर के 'गर्भगृह' में लगे सोने के दरवाजे करीब 12 फीट ऊंचे और 8 फीट चौड़े हैं. ये दरवाजे राम मंदिर के गर्भगृह के ग्राउंड फ्लोर पर लगाए गए हैं. राम मंदिर के बनावट के हिसाब से अभी कुल 46 दरवाजे लगाए जाएंगे. इन 46 दरवाजे में से 42 पर लगभग 100 किलो सोने की परत लगाया जाएगा. आपको बता दें की अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए तैयार हैं.