VIDEO: गया में रसलपुर गुमटी के पास मालगाड़ी बेपटरी, ट्रेन परिचालन पर नहीं पड़ा असर
गया के मानपुर रसलपुर गुमटी पर एक कोयला लदी मालगाड़ी के बेपटरी होने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, जिससे कई बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, इस दुर्घटना का ट्रेन परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है, और मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे और बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू किया. इस दुर्घटना के कारण गुमटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क यातायात बाधित हो गया. फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और जांच जारी है.