बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे गोपाल मंडल, भागलपुर सीट पर ठोका दवा
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में खींचतान चल रही है. इसी बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल बीजेपी कार्यालय पहुंचे. गोपाल मंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मुलाकात की और भागलपुर से लोकसभा सीट के लिए दावा ठोक दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा का टिकट मेरी जेब में है. मैं जेडीयू कोटे से भागलपुर से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा.