शिक्षक के विदाई समारोह में फूट-फूटकर रोने लगीं छात्राएं, 13 छात्राएं रोते-रोते हुई बेहोश
गोपालगंज में शिक्षक के स्कूल से विदा होने के समय माहौल गमगीन हो गया. दर्जनों छात्रायें रोने लगी. घटना जिले के फुलवरिया प्रखंड के सेलार स्थित श्रीमती राबड़ी देवी बालिका उच्च विद्यालय की है. बीते कल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य धनंजय कुमार मधुप का विदाई समारोह था. उनका चयन बीपीएससी द्वारा +2 शिक्षक के लिए मुखी राम उच्च विद्यालय थावे के लिए हुआ है. धनंजय वर्षों से यहां पदस्थापित थे वे मैथ विषय के शिक्षक है. धनंजय से छात्राओं का लगाव इतना था कि उनके विदाई के समय दर्जनों छात्राएं फुट-फुटकर रोने लगी. वही मौके पर मौजूद कई स्थानीय लोग व शिक्षक भी गमगीन हो गए. कई छात्राएं बेहोश हो गई जिन्हें घर भेजा गया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के इसी विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा हासिल की थी बाद में इसे उनके नाम पर बालिका उच्य विद्यालय बनाया गया जहाँ सैकड़ों छात्रायें नामांकित है.