Gopalganj के लाल Saqib Hussain अब KKR टीम के लिए खेलेंगे IPL, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
गोपालगंज के लाल साकिब को आईपीएल में केकेआर टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. शाकिब आईपीएल में केकेआर टीम के लिए खेलेंगे. साकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मुहल्ला निवासी अली अहमद हुसैन व सुबुकतारा खातून के पुत्र साकिब हुसैन बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे. वह हर रोज मिंज स्टेडियम में मैच देखने जाते थे. बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट में रम गये. बिहार क्रिकेट लीग के बाद साल 2021 में साकिब का चयन अंडर 19 में हुआ. जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. साकिब ने ज़ी मीडिया से कहा कि वह बहुत खुश हैं. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. केकेआर टीम ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरेंगे और अच्छा खेलेंगे.