Gopalganj: जलती आग के ऊपर से गुजरी स्कूल बस, बाल-बाल बचे बच्चे | VIDEO
गोपालगंज में भारत बंद के दौरान एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. न्यूटन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी प्रदर्शनकारियों ने अरर रोड पर आगजनी कर दी. स्थिति इतनी खतरनाक हो गई कि बस को जलती हुई आग के ऊपर से गुजरना पड़ा, जिसमें बच्चे सवार थे. अगर आग बस की डीजल टंकी तक पहुंच जाती, तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. प्रदर्शनकारियों ने बस को जबरदस्ती आग के पास रोकने पर मजबूर कर दिया था. पुलिस प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.