BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे गुरु रहमान, परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग
पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह आज छठे दिन भी जारी है. इस मौके पर शिक्षा विद गुरु रहमान भी पहुंचे और अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़े हुए. गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी को परीक्षा रद्द करना होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि दोनों नेता अभ्यर्थियों की समस्याओं पर ध्यान देंगे. गुरु रहमान ने आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की और उनका समर्थन किया.