Hajipur Ground Report: चिराग पासवान या फिर पशुपति कुमार पारस, किसके पक्ष में खड़ी दिख रही है हाजीपुर की जनता
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, हर पार्टी के अपने-अपने दावेदार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन हाजीपुर की बात करें तो हाजीपुर लोकसभा इस बार काफी चर्चा में है. राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और राम विलास के भाई पशुपति कुमार पारस, जो फिलहाल यहां से सांसद हैं, चर्चा में हैं. जैसे ही एनडीए गठबंधन ने पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर सीट नहीं दी और हाजीपुर सीट चिराग पासवान को दे दी. उसके बाद विवाद काफी बढ़ गया है. वही कार्यकर्ता पशुपति पारस और चिराग के बारे में क्या कह रहे हैं, जानने के लिए वीडियो देखें.