Hajipur Lok Sabha Seat Report: हाई प्रोफाइल सीट हाजीपुर में क्या है जनता का मूड, देखें लोगों की प्रतिक्रिया
Hajipur Lok Sabha Seat Analysis: चुनावी कार्यक्रम जनता मांगे गारंटी में आज बिहार के हाई प्रोफाइल क्षेत्र हाजीपुर में जानते हैं कि क्या है यहां चुनावी माहौल और किस तरह की गारंटी मांग रही है जनता. समाजवादी विचारधारा के लिए जाना जाने वाला हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र रामविलास पासवान के चुनाव क्षेत्र भी माना जाता है. साथ ही दो बार यहां से रामविलास पासवान ने जीत के अंतर के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया. जबकि दो बार उन्हें यहां से हार का भी सामना करना पड़ा है. हाजीपुर सुरक्षित क्षेत्र में अब चिराग पासवान एनडीए के उम्मीदवार है. जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार यहां आरजेडी के शिवचंद्र राम है. जनता मांगे गारंटी में सुनते हैं आज हाजीपुर की जनता की मांग और उनके तर्क इस चुनाव को लेकर.