हाजीपुर नगर परिषद का नया कारनामा, गंडक नदी में फेंका घर-घर का कचरा
सौरभ झा Thu, 04 Jul 2024-10:12 pm,
हाजीपुर: हाजीपुर नगर परिषद का एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें नगर की सफाई गाड़ियाँ गंडक नदी में घर-घर से एकत्रित कचरा फेंकती नजर आ रही हैं. यह वीडियो नगर परिषद के सफाई कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े करता है. बीते दिनों, नगर परिषद की सफाई टैंकर से गंदा पानी गंडक नदी में बहाया जा रहा था और अब कचरा गाड़ियों द्वारा नदी में पॉलिथीन और अन्य सूखे कचरे को फेंका जा रहा है. केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत नदियों की सफाई और सौंदर्यकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं नगर परिषद के अधिकारी और कर्मी गंडक नदी को और अधिक प्रदूषित करने में लगे हैं. इस मुद्दे पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. यह वीडियो हाजीपुर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है.