स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान, हिमांता बिश्वा सरमा को बताया `चाइनीज सामान`
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिश्वा सरमा पर तीखा हमला बोला है. बन्ना गुप्ता ने सरमा की तुलना 'चाइनीज सामान' से करते हुए कहा कि उनकी बातें समझ में नहीं आतीं और वह झारखंड में काम के नहीं हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा, "हिमांता बिश्वा सरमा चाइनीज आइटम की तरह हैं, जो झारखंड में नहीं चलेगा." उन्होंने यह भी कहा कि चाइनीज सामान की तरह सरमा का कोई स्थायित्व नहीं है और उनकी बयानबाजी का झारखंड की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा.