छठ पर्व के लिए बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, यात्रियों ने बाथरूम में बैठकर किया सफर
Chhath 2024: छठ पर्व में शामिल होने के लिए बिहार लौट रहे प्रवासी यात्रियों को ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से पटना तक आने वाली कई ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे यात्री मजबूरन बाथरूम में बैठकर सफर कर रहे हैं. दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने अपनी तकलीफ बयां करते हुए कहा कि स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भीड़ कम नहीं हो रही और ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. यात्रियों ने बताया कि यदि बिहार में रोजगार के बेहतर अवसर होते तो उन्हें बाहर जाकर काम करने की आवश्यकता नहीं होती.