Hemant Soren ने Arvind Kejriwal को शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता, 28 नवंबर को होगी सरकार गठन की प्रक्रिया
झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात मंगलवार शाम को केजरीवाल के आवास पर हुई. इस दौरान हेमंत सोरेन ने केजरीवाल को 28 नवंबर को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है. हेमंत सोरेन ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि झारखंड में चुनाव के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी. अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की जीत को सराहा और उनकी संघर्ष की सराहना की, साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का वादा किया.