Hemant Soren की बहन ने बताई अंदर की कहानी, बताया Kalpana Soren को लेकर क्या है माहौल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्य, पिता शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और बहन अंजनी सोरेन भी मौजूद थे. हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज पूरा झारखंड खुश है, हमें पहले से ही उम्मीद थी कि हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे." उन्होंने यह भी बताया कि घर का माहौल खुशहाल है और सभी बहुत खुश हैं. हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन के बारे में पूछे जाने पर अंजनी ने कहा कि वे हमेशा अपने पति के साथ रहेंगी.