पिता हेमंत सोरेन के शपथ से पहले बेटे नितिन ने जताई खुशी, चौथी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 49 वर्षीय हेमंत सोरेन का यह मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा. शपथ ग्रहण समारोह मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान उनके बेटे नितिन सोरेन ने भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने पिता के शपथ ग्रहण पर खुशी व्यक्त की. हेमंत सोरेन की शपथ से राज्य की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है.