हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, समारोह में INDIA गठबंधन के नेता भी शामिल
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे. शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन से मुलाकात की.