समस्तीपुर सदर अस्पताल में हुई HIV पॉजिटिव लड़का-लड़की की शादी, देखें वीडियो
बिहार के समस्तीपुर के सदर अस्पताल में एड्स पीड़ित एक युवक और युवती ने शादी कर ली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी समस्तीपुर के सदर अस्पताल में हुई इस अनोखी शादी में शामिल हुए. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने यह शादी करायी. इस शादी में एआरटी सेंटर के काउंसलर विजय मंडल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने जहां लड़की का कन्यादान किया, वहीं नवदंपति की गृहस्थी के लिए रसोई के बर्तन, कपड़े, बिस्तर और अन्य जरूरी सामान भी मुहैया कराया। एआरटी सेंटर के काउंसलर विजय मंडल ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव लड़की अनाथ है और वह दरभंगा एआरटी सेंटर से दवा लेती है.