बिहार में हॉकी महाकुंभ का आगाज, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की पहली भिड़ंत आज
Bihar Women's Asian Champions Trophy: नालंदा के राजगीर में आज से बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ होने जा रहा है. पहला मैच जापान और दक्षिण कोरिया के बीच दोपहर 12:15 बजे खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने मैदान में जोरदार वार्मअप किया. इसके बाद 2:30 बजे चीन और थाईलैंड का मुकाबला होगा, जबकि तीसरा मैच शाम 4:45 बजे भारत और मलेशिया के बीच निर्धारित है. इस आयोजन का उद्घाटन समारोह शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे खेल का माहौल पूरी तरह से सुरक्षित और जोशीला बना रहे.