पटना के अटल पथ के पास भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर के शरीर के आर-पार हो गई लोहे की रॉड
राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ का है. जहां एक भयानक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, एक तेज रफ्तार थार कार अटल पथ पर सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें एक लोहे की मोटी रॉड ड्राइवर के कंधे को पार करते हुए ड्राइवर की सीट में घुस गई. घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक घायल है. एक अन्य अधेड़ युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. जिसके शरीर और चेहरे पर जख्म के निशान हैं. सूत्रों की मानें तो यह सड़क हादसा मृतक को बचाने के चक्कर में हुआ. फिलहाल इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और दूसरा ड्राइवर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम घायल ड्राइवर के शरीर के आर-पार सरिया को सुरक्षित तरीके से काटकर घायल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रही है. पुलिस मृतक और घायल युवक की पहचान करने में भी जुटी है.