कैसे मारवाड़ी कॉलेज के सभी छात्र एक साथ हुए फेल? छात्रों में गुस्सा, देखें वीडियो
मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने आज जमकर हंगामा किया है. दरअसल, मामला सेमेस्टर 5 के परीक्षा परिणाम में सभी छात्रों के फेल होने से जुड़ा है. छात्रों का आरोप है कि पहले सेमेस्टर 5 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया. कॉलेज ने कल देर रात सेमेस्टर 5 परीक्षा के नतीजे जारी किए. उसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के सभी संकाय फेल हो गये हैं. ऐसे में छात्रों का सवाल है कि क्या मारवाड़ी कॉलेज से एक भी छात्र ऐसा नहीं है जो पास हो सके. क्या सभी ने एक जैसी परीक्षा दी? वहीं छात्रों का कहना है कि वे अब रांची यूनिवर्सिटी पर निर्भर नहीं रहना चाहते. उनके कॉलेज को स्वायत्त बनाया जाए. जिससे उनकी शिक्षा संबंधी समस्या का समाधान हो सके.