बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले ये उपचुनाव कितना अहम? देखिए रिपोर्ट
बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने चारों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में एनडीए के बड़े नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय, जदयू एमएलसी संजय गांधी और जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने नीतीश कुमार से मुलाकात की और जीत की बधाई दी. इस चुनाव में इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया, जबकि बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की. एनडीए के इस विजय पर सभी नेताओं ने खुशी का इज़हार किया और नीतीश कुमार को जीत की शुभकामनाएं दीं.