मिलिए छठ गीतों के अमर गीतकार हृदय नारायण झा से, लोकगायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के लिए कर रहे प्रार्थना
Chhath songs lyricist Hriday Narayan Jha: पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पर गूंजने वाले गीतों का नाम आते ही शारदा सिन्हा का चेहरा सामने आता है. इस त्योहार पर उनके गीतों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. इस बार, हर कोई शारदा सिन्हा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है, क्योंकि वह बीमार चल रही हैं. उनकी कई हिट गीतों के गीतकार हृदय नारायण झा भी उनके लिए विशेष रूप से प्रार्थना कर रहे हैं. जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने हृदय नारायण झा के साथ एक विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने शारदा सिन्हा के साथ अपने जुड़ाव और उनके गीतों की लोकप्रियता पर बात की. इस जुगलबंदी ने बिहार के लोक संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हृदय नारायण झा ने बताया कि शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहा हूं, लेकिन उनकी जैसी समकालीन लोकगायिका आज के समय में कोई नजर नहीं आ रहा.