मुख्यालय के आदेश की अनदेखी, वैशाली की महिला कांस्टेबल ने वर्दी पहनकर बनाई रिल्स, वीडियो वायरल
वैशाली: बिहार पुलिस मुख्यालय के सख्त आदेश के बावजूद जंदाहा थाना की महिला कांस्टेबल का वर्दी पहनकर रिल्स बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांस्टेबल अंतिमा कुमारी, डायल 112 पर तैनात हैं, उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें वे गाने पर अभिनय करती दिख रही हैं. पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन इस आदेश की अनदेखी करते हुए यह वीडियो सुर्खियों में आ गया है. अब तक इस मामले में किसी कार्रवाई की खबर नहीं है, जबकि आदेश का उल्लंघन साफ दिखाई दे रहा है.