Madhubani News: मधुबनी में 20 मई को मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट, भारत नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
Bihar Lok Sabha Election News: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट है. भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सघन चेकिंग चलाया जा रहा है. मतदान को लेकर 20 मई तक सीमा सील कर दिया गया है. भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अर्द्धसैनिक बलों द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. बॉर्डर इलाके में तैनात दोनों देशों के सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया गया है. चुनाव को लेकर नेपाल पुलिस और बॉर्डर के थानों को भी सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिया गया है.