`सनातन को खत्म करना I.N.D.I.A Alliance की नीति, सनातनी सतर्क रहें`, MP में जमकर बरसे PM Modi
PM Modi On I.N.D.I.A Alliance: पीएम मोदी ने एमपी (मध्य प्रदेश) में 50,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग और गठबंधन हैं जो देश और समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उसके पास I.N.D.I.A है गठबंधन बन चुका है. कुछ लोग इस स्वतंत्र गठबंधन को अहंकारी गठबंधन कहते हैं उनका नेता तय नहीं है. उनके नेतृत्व को लेकर असमंजस की स्थिति है. लेकिन, मुंबई में हुई बैठक में उन्होंने अपनी नीति-रणनीति बनाई. उनका एक छिपा हुआ एजेंडा भी है. इस इंडी एलायंस की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करना है वे भारतीयों की आस्था पर हमला करने की रणनीति बना रहे हैं.