भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें पहुंची रांची, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर क्रिकेट प्रेमियों ने किया स्वागत
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी तक होना है. इससे पहले टीम एक-दो दिन मैदान पर प्रैक्टिस करती नजर आएगी. इससे पहले आज दोनों टीमें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंची जहां क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों की भारी भीड़ थी, लोग अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को देखने के लिए उत्सुक थे. कई खिलाड़ियों ने अपने दर्शकों की ओर हाथ हिलाया और अभिनंदन किया. दोनों टीमें होटल रेडिसन ब्लू में ठहरी हैं.