भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें अब विश्व कप पर

सौरभ झा Jun 10, 2024, 19:51 PM IST

T20 World Cup के सबसे बड़े मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार व भारत की लगातार दूसरी जीत है. न्यूयॉर्क में 19वें मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाकरऑल आउट हो गई थी. लेकिन पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 113 रन पर रोक दिया. भारत ने यह मुकाबला 6 रनों से जीत लिया. इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इससे पहले भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के आगे भारत के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. भारत के लिए ऋषभ पंत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए. भारत ने 11 ओवरों के बाद 89 रन के स्कोर पर सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. पाकिस्तान के लिए पहले मोहम्मद आमिर और उसके बाद हारिस रऊफ ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को समेटने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम ने आखिरी के सात विकेट सिर्फ 30 रनों के अंदर गंवाए. कल के मुकाबले और जीत को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में गजब का उत्साह है और उनका मानना है कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जरूर लेकर आएगी

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link