मुंगेर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर Suresh Raina, देखने और सेल्फी के लिए उमड़ पड़ी भीड़
असरगंज प्रखंड के ममई गांव में दस दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करने भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना पहुंचे थे. जहां उन्होंने ममई गांव के दस दिवसीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, जिसके बाद उन्होंने पीडीएमसी और बख्तियारपुर ब्लास्टर के बीच क्रिकेट मैच से पहले सिक्का उछाला. जिसमें पीडीएमसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना शुरू किया. भारी भीड़ के कारण सुरेश रैना ममई गांव के क्रिकेट मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं रुक सके. जिससे फैंस में गुस्सा था. वहीं ग्रामीण क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि ममई गांव की धरती पर सुरेश रैना का आना गौरव की बात है. भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण युवा पहुंचे थे.