Railway New Rule: आरक्षित बोगियों में यात्रा के नियमों में बदलाव पर यात्रियों की राय, किसी ने सराहा तो किसी ने की आलोचना
सौरभ झा Tue, 16 Jul 2024-6:28 pm,
पटना: पटना जंक्शन पर रेलवे के नए आरक्षण नियमों पर यात्रियों से जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने राय जानी. नए नियमों के तहत, बिना आरक्षित टिकट वाले यात्री आरक्षित बोगी में यात्रा नहीं कर सकेंगे. इस नियम का उल्लंघन करने पर रेलवे जुर्माना वसूल रही है और यात्रियों को बोगी से बाहर भी कर रही है. अधिकतर यात्रियों ने इस नियम की सराहना की. यात्री ने कहा कि आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को पहले से आरक्षण कराना पड़ता है, लेकिन अनारक्षित टिकट वाले लोग बोगी में आकर समस्या पैदा करते हैं. हालांकि, कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि रेलवे को बोगियों की संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को मुश्किल न हो. उन्होंने सवाल उठाया कि जब वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को यात्रा नहीं करने देना है, तो रेलवे वेटिंग लिस्ट के टिकट क्यों जारी कर रही है.