बिहार में सड़कों और पुलों पर लगेगा बोर्ड, क्षमता और विभाग की जानकारी होगी स्पष्ट
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ज़ी मीडिया से बातचीत में बताया कि अब राज्य की सड़कों और पुलों पर बोर्ड लगाए जाएंगे. इन बोर्डों पर पुल और सड़कों की क्षमता और संबंधित विभाग की जानकारी लिखी होगी. इस पहल से जनता को सड़कों और पुलों की उपयोगिता की स्पष्ट जानकारी मिलेगी. विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि निविदा निकालने और कार्य आवंटन की प्रक्रिया की उच्च स्तरीय टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके. ज़ी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने विजय सिन्हा से बातचीत की.