शुरुआती रुझानों को देख Jitan Ram Manjhi ने बदला बयान, कहा-`360-400 की बात अब नहीं करूंगा`
Lok Sabha Chunav Results 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री सह गया एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी गया संसदीय क्षेत्र से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अपनी बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गया के विकास को लेकर शुरू से ही मन में कई योजनाओं का ख्याल है. गया के गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण कर सुंदर पार्क बनाया जाएगा. वही बोधगया को आगरा की तरह वर्ल्ड हेरिटेज के अनुरूप डेवलपमेंट कर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेंगे. वहीं NDA को कितनी सीट आएगी इसपर उन्होंने कहा कि अब 360 - 400 की बात नहीं करेंगे.