कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का बड़ा दावा, कहा-`भाजपा के तीन विधायक संपर्क में`
लोकसभा चुनाव आते ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है और इस बीच राजनीतिक दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के तीन विधायक उनके संपर्क में हैं और कांग्रेस में योगदान देने की तैयारी कर रहे हैं. जिसमें भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह और कुणाल सारंगी शामिल हैं. इरफान अंसारी ने कहा है कि उनकी पार्टी से बातचीत चल रही है और जल्द ही ये तीनों नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. रिपोर्ट देखें.