ISRO आज लॉन्च करेगा मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सैटेलाइट, देखें रिपोर्ट
GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन का प्रक्षेपण शनिवार, 17 फरवरी को शाम 5:30 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) SHAR, श्रीहरिकोटा से निर्धारित है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) रॉकेट पर इनसैट-3डीएस मौसम उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती सुचारू रूप से जारी है. मिशन का उद्देश्य मौजूदा उपग्रहों INSAT-3D और INSAT-3DR को उन्नत मौसम संबंधी जानकारी, मौसम की भविष्यवाणी, भूमि और महासागर सतहों की निगरानी और आपदा चेतावनी प्रदान करने के लिए निरंतर सेवाएं प्रदान करना है.