मंत्री जमा खान ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना पर जताया दुख, तेजस्वी के सोशल मीडिया हमलों को बताया बेमतलब
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. खान ने कहा, "हमारे नेता को भी इस घटना का दुख है. उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लिया था. जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए." इस घटना के विरोध में देश भर के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर हड़ताल की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जमा खान ने कहा, "डॉक्टरों का दुखित होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें मरीजों का भी ख्याल रखना चाहिए. अगर ओपीडी सेवाएं बंद हो जाएंगी तो आम लोगों को परेशानी होगी." नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पर सरकार पर हमले को लेकर जमा खान ने कहा, "तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ही सक्रिय रहते हैं. वे सिर्फ घर पर बैठकर मोबाइल चलाते हैं. बिहार के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, हम और हमारे नेता नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए हमेशा चिंतित हैं. तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने बिहार को बर्बाद किया था, लेकिन अब वह उठ खड़ा हो रहा है."