बीजेपी सांसद के बयान पर भड़के मंत्री जमा खान, बोले- संविधान के मुताबिक चलेगा देश, सबका सम्मान जरूरी
Jama Khan on Pradeep Singh Controversial Statement: बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह द्वारा दिए गए "अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा" बयान पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलता है और ऐसे बयान देना गलत है. सभी जाति और धर्म के लोगों को समान सम्मान मिलना चाहिए. मंत्री ने आगे कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ असंवैधानिक हैं और समाज को बांटने का काम करती हैं. गिरिराज सिंह की यात्रा पर उन्होंने कहा कि यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं, हर कोई कर सकता है. विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने पर सवाल उठाने पर खान ने कहा कि नीतीश कुमार सभी का सम्मान करते हैं और विपक्ष हमेशा तांडव की भाषा बोलता है.