जम्मू-कश्मीर की छात्रा बतूल ज़हरा ने पहाड़ी भाषा में गाया राम भजन, हुआ वायरल
जम्मू-कश्मीर के उरी की कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा बतूल ज़हरा ने 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जम्मू-कश्मीर को जोड़ने के लिए अपने मधुर स्वर में पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है. पहाड़ी भाषा में राम भजन गाने पर बतूल ज़हरा का कहना है कि मैंने जुबिन नौटियाल का एक गाना सुना और मुझे यह बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि अगर यह हिंदी में हो सकता है, तो पहाड़ी में क्यों नहीं हो सकता. इसे पहाड़ी में लिखा और गाया. देखें वीडियो