बिहार के जमुई में प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने पकड़ा तो दोनों लिपट गए
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका के बीच कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेमिका की शादी उसके परिवार वालों ने कहीं और तय कर दी थी और 11 तारीख को शादी होने वाली थी. फिर बीती रात लड़की भागकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. बेटी को घर पर न देख परिजन चिंतित हो गये. उन्होंने इसकी सूचना बरहट थाना प्रभारी को दी और अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बरहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को प्रेमी के घर से बरामद कर लिया. मामला बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव का है. जहां रविवार को गांव में एक प्रेम प्रसंग में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वहीं, प्रेमी-प्रेमिका को प्रेमी के घर से थाने तक लाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोनों एक दूसरे से चिपक कर थाने आने को तैयार नहीं थे और न ही अलग होने को तैयार थे.